Kissht App Personal Loan 100000– हमारे इस पोस्ट में आपका एक बार फिर से स्वागत है। आज हम 1 लाख लोन लेने के बारे में बात करने जा रहे है कि कैसे आपातकालीन समय पर लोन लिया जाता है. मार्केट में बहुत सारी फाइनेंस कंपनियां है जो ऑनलाइन लोन प्रोवाइड करती हैं, अगर आप भी घर बैठे लोन की तलाश कर रहे हैं. किश्त ऐप “Kissht App” के माध्यम से 1 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है.
आज इस ब्लॉग में, मैं आपको एक नई एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ जिसका नाम “Kissht Loan App” है । यह भारत का सबसे तेज लोन प्रोवाइड करने बाला ऐप है। इस ऐप से आपको सिर्फ 5 मिनट में 10,000 से लेकर 1,00,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है। लोन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, इसलिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। Kissht Loan App को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोडिंग किया गया है और इस ऐप की रेटिंग 4.1 से भी अधिक है।
Kissht App Personal Loan के लाभ और विशेषताएं
- Kissht App से कई प्रकार के लोन ले सकते है जैसे- पर्सनल लोन, वाहन लोन, बिज़नेस लोन etc.
- Kissht ऐप सबसे तेजी से लोन देने वाली ऐप है.
- किश्त ऐप कम सिबिल स्कोर पर भी पर्सनल लोन देता है.
- आधार कार्ड और पेन कार्ड पर भी इस ऐप से 50000 तक लोन ले सकते है.
- यह ऐप RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के सारे नियमों के अंतर्गत काम करती है,
- Re-Payment करने के लिए UPI, डेबिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर जैसी सुविधा भी मिलती है.
- आपको किसी भी प्रकार का ऑफलाइन फॉर्म भरने या बैंक जाने की जरूरत नहीं है।
- कम व्याज पर तुरंत पर्सनल लोन घर बैठे प्राप्त कर सकते है.
Kissht App क्या है?
Kissht App Credit Line Loan एप्लीकेशन है. जो लोन ऑफर प्रदान करती है जिससे आप 1 लाख तक का क्रेडिट लोन ले सकते है. Kissht App NBFC लोन ऐप है. जो ग्राहकों को डिजिटल तरीके से 1,00,000 तक का credit loan offer देती है. यह ऐप को “Onemi Technology Solutions Pvt. Ltd.” कंपनी संचालित करती है.
Kissht App से लोन की राशी डायरेक्ट नहीं निकाल सकते है. इससे लिया गया लोन आपको सिर्फ खरीदारी करने के लिए मिलता है. जिसकी एक लिमिट होती है. यह ऐप क्रेडिट लाइन और पर्सनल लोन जैसी सेवाएं भी ऑफर करता है। Kissht का उपयोग करके, ग्राहक बिना किसी डाउन पेमेंट के EMI पर इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, कपडे और अन्य उत्पाद UPI QR कोड से भुगतान कर सकता है.
- Loan Processing fee – upto 2%
- Interest – Upto 25% Anum
- Penalty – भुगतान करने पर देरी होती है तो आपको penalty भी देना पड़ सकता है
- GST- 18% का gst शुल्क भी देना होता है
Kissht App Personal Loan का मुख्य उद्देश्य
Kissht का मुख्य उद्देश्य, जिन लोगो को तुरंत पैसो की जरूरत होती है. वो लोग इस ऐप के माध्यम से पैसो की जरूरतों को पूरा कर सकते है. तत्काल पैसों की जरूरत कभी ना कभी पड़ ही जाती है. जिसके लिए आप बैंक से लोन आवेदन करते है जब कोई बैंक आपको लोन नहीं देता अहि ऐसे में आप Kissht App Personal Loan लेकर अपनी वित्तीय समस्या का समाधान कर सकते है.
किश्त ऐप पर्सनल लोन लेने के लिए केवल एक बार अपने KYC डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होते हैं, और उसके बाद अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं।
Kissht App Personal Loan Fees and charges
आपकी किश्त ऐप से 10,000 से लेकर 1 लाख तक का लोन आराम से अप्लाई कर सकते हैं. 14% से 28% तक का Interest rate लग सकता है. जिसे चुकाने के लिए 3 महीनों से लेकर 24 महीनों तक का समय मिलता है. अगर आप लोन लेना का बिचार कर रहे है
तो आपको बता दे- पहली बार लोन लेने वाले व्यक्ति को 15 से 45 दिनों के अन्दर ही लोन का रीपेमेंट करना होगा, नहीं तो आपको अधिक व्याज देना पद सकता है और आपकी क्रेडिट लिमिट भी खराब हो सकती है. लोन का अप्रूवल मिलने के बाद Kissht App Credit Line पर ₹235 प्रोसेसिंग फी और GST अलग से देनी होगी.
Kissht App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक (Document)
अगर आपको Kissht Loan App से लोन प्राप्त करना है तो आपको नीचे दिए गए जरूरी कागजात होने अवश्य है.
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पिछले 3 महीनों की बैंक स्टेटमेंट
- ESC FORM (ELECTRONIC SUBMISSION OF CLAIMS)
Kissht App से पर्सनल लोन के लिए पात्रता (Eligibility)
- आप इंडियन होने चाहिए
- उम्र 21 से 50 तक होनी चाहिए
- इनकम का जरिया होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर को आधार से लिंक होना जरुरी है.
- आपका 700 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए.
Kissht App Personal Loan Online Apply कैसे करे
- सबसे पहले Google Play Store या एप्पल स्टोर से Kissht App को डाउनलोड कीजिए.
- इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद लॉगिन और साइन अप करें.
- आप Terms & Conditions को Accept करें.
- अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन दर्ज करें.
- यहां पर जितना Loan चाहिए उस राशि को दर्ज करें.
- मांगे गए दस्तावेज डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- फिर वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा.
- सभी प्रक्रिया होने के बाद आपको बैंक अकाउंट में राशि मिल जाएगी.
Kissht App Download कैसे करें
शौपिंग, मेडिकल, बच्चो की स्कूल फी, घुमाने जाने के लिए पैसो की जरुरत के लिए Kissht App को Android, iOS पर आसानी से डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर पर जाना है। Android Phone के लिए इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है ऐसे ही iOS Phone वाले यूजर यहां ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है.
Kissht App Customer Care Number
अगर आप लोन प्राप्त करते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या आए तो आप नीचे दे गए कस्टमर केयर कांटेक्ट कर सकते हैं.
Call-02262820570
WhatsApp number -02248913044
Email Id-care@kishht.com