Purani Gadi Par Loan: पुरानी गाड़ी पर लोन कैसे ले, जाने बैंक और उनकी व्याज दरे

Second Hand Vehicle Loan | Purani Gadi Par Loan: दोस्तों अगर आप कार, बाइक या ऑटो ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं। यदि आपके पास पैसो की कमी है, तो आप छोटी सा भुगतान करके कोई भी वाहन खरीद सकते हैं। गाडियों की लागत पर 70 से 80% तक कंपनियों द्वारा लोन की सुबिधा उपलव्ध है। आप किसी भी बैंक से Second Hand Vehicle लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

गाड़ी कि 10% डाउन पेमेंट देकर कोई भी वाहन अपने घर ले जा सकते है। नयी गाड़ी हो या पुरानी आप किसी पर भी लोन ले सकते है इस आर्टिकल में जानेगे कि पुरानी गाड़ी पर लोन कैसे ले (purani gadi par loan kaise le in hindi) और कोन सी बैंक कम व्याज दर से आसानी से गाड़ी पर फाइनेंस कर सकती है

हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास कोई न कोई बाहन हो अगर आप नयी मोटर साइकिल या कार नहीं खरीद सकते है तो आप पुरानी कार या बाइक से अपने सपनो को पूरा कर सकते है पुरानी गाड़ी खरीदने के कई फायदे हैं, ये हमको कम पैसो में मिल जाती है और साथ में बैंक से फाइनेंस की सुबिधा भी मिल जाती है.

लेकिन सेकेंडहैंड बाहन खरीदने से पहले आपको कई तरह से समझदारी बरतने की जरूरत है। कोई भी बैंक तुरंत vehicle finance नहीं करती है गाडियों पर फाइनेंस करने वाली बैंक किसी भी प्रकार का vehicle loan तभी देती है जब तक वो लोन लेने वाले व्यक्ति के बारे में सही से जान न ले

Second Hand Vehicle Loan benefits: पुरानी गाड़ी पर लोन लेने के लिए जरुरी बातें | Purani Gadi Par Loan

  1. सेकेंड हैंड वाहन फाइनेंस कंराने के लिए CIBIL क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए, जिससे आपको लोन लेते वक्त काफी फायदा होगा.
  2. यूज्ड कार या bike पर लोन भी 2 प्रकार की ब्याज दरें लगती है. ‘फिक्स’ और ‘फ्लोटिंग’ लोन.
  3. लोन लेने से पहले बैंक या फाइनेंस कंपनी से सभी एक्स्ट्रा चार्ज की जानकारी अवस्य ले जेसे – प्रोसेसिंग फीस, स्टांप ड्यूटी और फोर क्लोजर चार्ज.
  4. पुरानी गाड़ी पर लोन लेने के लिए वाहन का थर्ज पार्टी बीमा होना बेहद जरूरी है.
  5. 80% और 90% के बीच ही फाइनेंस कंराने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

Read Also:

Second Hand Vehicle Loan Interest Rate: पुरानी गाड़ी पर लोन देने वाली बैंक और उनकी व्याज दरे- Purani Gadi Par Loan

बैंकब्याज दरकितना लोन मिलेगा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया9.50-10.50गाड़ी की कीमत का 85% तक
बैंक ऑफ इंडिया7.35-7.95गाड़ी की कीमत का 70% तक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया10.40-10.50गाड़ी की कीमत का 50% तक
पंजाब नेशनल बैंक7.40-7.64गाड़ी की कीमत का 70% तक
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया9.95गाड़ी की कीमत का 75% तक
कैनेरा बैंक7.30-9.90गाड़ी की कीमत का 75% तक
ICICI बैंक14.25गाड़ी की कीमत का 80% तक
HDFC बैंक9.75-16.95गाड़ी की कीमत का 100% तक
एक्सिस बैंक14.80-16.80गाड़ी की कीमत का 85% तक

Second Hand Vehicle Loan Documents: पुरानी गाड़ी पर फाइनेंस के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स- Purani Gadi Par Loan

  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास का प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट की कॉपी
  • बैंक चेक
  • आप जिस वाहन को फाइनेंस कराना चाहते हैं उस से रिलेटेड दस्तावेज
  • आप जिस प्रोपर्टी पर वाहन लेना चाहते हैं उसके दस्तावेज (केवल भारी वाहनों के लिए)
  • सैलरी स्लिप या व्यवसाय का विवरण

Purani Gadi Par Loan: पुरानी गाड़ी पर लोन कैसे ले

अगर आप पुरानी गाड़ी पर फाइनेंस करना चाहते है तो आप किसी भी बैंक के कर्मचारी से मिल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है पुरानी या second hand car या bike पर फाइनेंस कराने के लिए आप इनमे से किसी भी बैंक का चुनाव कर सकते है Bank of Baroda, Bank of India, Central Bank, Canara Bank, HDFC Bank , ICICI Bank, Mahindra Finance आदि बहुत सारी कम्पनिया है जो आपको पुरानी गाडियों पर loan देती है,

मार्किट में किसी भी प्रकार का loan लेने के लिए आप अपने मोबाइल से भी घर बैठे loan या फाइनेंस कर सकते है बहुत साडी finance app गूगल play store पर मिल जाएगी इन loan app से पुरानी गाड़ी के लिए loan देना हो या फिर अपनी किसी भी काम के लिए पैसे की जरुरत हो तो आप loan app आर आबेदन कर सकते है.

Purani Gadi Par Loan: क्या पुरानी गाड़ी को फाइनेंस पर लेना सही है

अगर आपको किसी की पुरानी गाड़ी पसंद आ गयी है और आप उसको लेने के लिए सोच रहे है पर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो फिर आप किसी भी फाइनेंस company से गाड़ी पर फाइनेंस करा सकते है पुरानी गाड़ी पर लोन गाड़ी की कंडीशन को देखते हुए मिलता है आप अगर पुरानी car या bike को बिना किसी loan के खरीदते है तो आपको फायदा होता है क्यों की हर महीने की बैंक क़िस्त से और उन पर लगने वाले व्याज से आप बच जाते है पुरानी गाड़ी को फाइनेंस पर लेना सही है या आप पर निर्भर करता है