TVS Credit Insta Card: इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड से 1 लाख का लोन, ऐसे करें अप्लाई

TVS Credit Insta Card personal loan: आपको भी तुरंत लोन की जरूरत है? पहले जमाने में लोन प्राप्त करने के लिए कुछ गिरवी रखना पड़ता था. उसके बदले कुछ नकद दिया जाता था लेकिन उसके बाद में बैंक में कई सारे दस्तावेज देकर लोन मिल जाता था लेकिन आज इस पोस्ट द्वारा इंसटेंट 1 लाख तक का लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हू जिसका नाम है TVS Insta Credit Card इस क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग करें और यह EMI द्वारा भुगतान कर सकते हैं. इस लेख द्वारा TVS Insta Credit Card एप्लीकेशन करें सभी जानकारी मिलने वाली है.

TVS Credit Insta Card क्या है?

what is tvs credit insta card : टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड 1 लाख तक लोन मिलेगा नमस्कार दोस्तों, आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन आज आपको टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड के बारे में बताने वाले हैं. इसलिए क्रेडिट इंस्टा कार्ड से 1,00,000 तक लोन अप्रूवल मिल जाएगा. जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. तो आज जाने के लिए TVS Credit Insta Card लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? कार्ड के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते? इन सारी जानकारियां इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है.

फायदे Tvs credit insta card benefits

  1. सबसे पहले TVS Credit Insta Card 1,00,000 तक लोन प्रोवाइड करता है.
  2. सबसे महत्वपूर्ण बात मतलब कोई सैलरी स्लिप या गारंटी की बिना मिल जाएगा.
  3. आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
  4. घर बैठकर ऑनलाइन टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  5. टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड से Amazon, Flip Kart Online शॉपिंग कर सकते हैं.
  6. यह कार्ड क्रेडिट कार्ड पुरुष और महिला दोनों के लिए उपलब्ध है.

Read Also

TVS Credit Insta Card की योग्यता

  1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  2. आपकी उम्र 21 साल से 57 वर्ष तक होनी चाहिए.
  3. आपका आधार कार्ड से फोन नंबर लिंक होना चाहिए.
  4. आपका बैंक अकाउंट होना जरूरी है.
  5. आप जॉब करते तो इनकम प्रूफ देना होगा.

TVS Credit Insta Card लोन के लिए दस्तावेज

  1. आपका पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए
  2. आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है
  3. बैंक का अकाउंट का स्टेटमेंट देना होगा

TVS Credit Insta Card Fess & Charges क्या है?

अगर आपने यह क्रेडिट कार्ड खरीद लिया तो 444 की जॉइनिंग फीस एक बार में देनी होगी

TVS Credit Insta Card के लिए कैसे अप्लाई करें

  1. आप TVS Credit Insta Card App अथवा Website पर विजिट करें.
  2. अपने आधार कार्ड से रजिस्टर कीजिए.
  3. यहां पर Personal Information, Document और सेल्फी देनी होगी.
  4. अगर आप TVS Credit Insta Card के लिए Eligible हो गए अप्रूवल मिल जाएगा.
  5. आपको TVS Credit Insta Card के लिए 499 से 1 बार देने वाली होंगे.

TVS Credit Insta Card पर कितना ब्याज दर लगेगा?

अगर आपको TVS Credit Insta Card खरीदेते हो तो हर साल 24% तक ब्याज देना होगा. यदि हर महीने 2% तक देना होगा लेकिन समय ब्याज नहीं भुगतान क्या तो ज्यादा इंटरेस्ट लग जाएगा.

एक्टिवेट कैसे करें? Tvs credit insta card activation

आप TVS Credit Insta Card Shanti App या वेबसाइट पर लॉगइन कीजिए.

अपने क्रेडिट कार्ड का लास्ट के 4 अंक की नंबर को डालें और बर्थडे डेट दीजिए.

आपने जो रजिस्टर नंबर दिया होगा उस पर OTP पर वेरीफाई करें.

आप भी सक्सेसफुल का मैसेज आएगा यदि आप का क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो चुका है.

अगर आपको यह समझ में नहीं आया तो 1800 102 2468 पर कस्टमर केयर के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं.

TVS Credit Insta Card कस्टमर केयर नंबर

Toll Free Number: 1800 102 2468

Email ID: helpdesk@tvscredit.com