New Aadhar Card: नया आधार कार्ड बनवाना है, तो जानिए ऑनलाइन नया आधार कार्ड बनाने का आसान तरीका

New Aadhar Card 2024: अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर नया आधार कार्ड (New Aadhar Card) बनवाना चाहते है. तो जानिए नया आधार कार्ड बनबाने का ऑनलाइन आसान तरीका. घर बैठे आप ऑनलाइन आवेदन करके नया आधार कार्ड घर पर मगा सकते है. जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है. इस आर्टिकल के जरिये जानेगे नया आधार कार्ड कैसे बनवाते है.

आज के समय में आधार कार्ड बहुत जरुरी है. इसके बिना आप किसी भी प्रकार की सरकारी या प्राइवेट सुबिधा नहीं ले सकते है. आधार कार्ड पर 12 अंकों की पहचान संख्या होती है. इस पहचान संख्या यानि (aadhar unique number) से व्यक्ति इ बारे में सभी डिटेल्स ऑनलाइन चेक कर सकते है. आधार कार्ड के बिना आप बैंक खाता खोलने या सरकारी सेवाओं तक पहुंचने और फोन कनेक्शन लेने आदि जैसी महत्वपूर्ण चीजों की सुबिधा नहीं ले सकते है.

आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है. ये आपको बहुत तरह की सरकारी सेवाओ में उपयोगी है. आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से किसी भी व्यक्ति की पहचान करना आसान है. आधार कार्ड बनवाते समय भारत सरकार व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी, जैसे उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन को व्यक्ति के पते (Address) की जानकारी अपने पास रखती है. हर आधार कार्ड पर एक यूनिक नंबर के साथ बार कोड भी होता है.

Apply New Aadhar Card Online In Hindi: नये आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले इस दिए गए लिंक https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/get-aadhaar.html पर जाएं और ‘अपॉइंटमेंट बुक करें’ पर क्लिक करें.
  2. फिर ‘select city/ location’ विकल्प पर जाएं, सूची में पास की लोकेशन चुनें और फिर ‘Proceed to Book Appointment‘ पर क्लिक करें।
  3. अब ‘new enrollment’ पर क्लिक करें फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  4. अब आपको अपना ‘captcha’ दर्ज करें और फिर ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें.
  5. OTP दर्ज करें और सबमिट “submit” पर क्लिक करें.
  6. सही जानकारी भरें और ‘Next’ पर क्लिक करें.
  7. अब अपॉइंटमेंट तारीख और समय चुनें और फिर ‘ NEXT’ पर क्लिक करें.
  8. अब आपने पिछले चरण में जो जानकारी भरी थी, उसकी जानकरी दोबार चेक करें और जरूरत पड़ने पर उसे Edit भी कर सकते है और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
  9. ऐसे करके आप नया आधार कार्ड के लिए सफलतापूर्वक नामांकन कर सकते हैं.

नया आधार कार्ड के लिए दस्तावेज | Required New Aadhar card documents

  1. पासपोर्ट
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर आईडी
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. राशन/पीडीएस फोटो कार्ड

Read More-